Weather Update: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में बारिश को लेकर अलर्ट घोषित किया जा चुका है. वही वाराणसी और आसपास के जनपद की बात कर ले तो आने वाले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा जनपद के अधिकतम तापमान में भी गिरावट संभव है. भारी बारिश के बीच अब संभावना जताई गई है कि 5 जुलाई के बाद से ही मौसम सामान्य हो सकता है.
आईएमडी रिपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी और आसपास के जनपद चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर, जौनपुर के क्षेत्र में 2 -3 -4 और 5 जुलाई को गरज चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इससे पहले वाराणसी में 30 जून को शाम के बाद जमकर बारिश हुई थी.
अधिकतम तापमान में गिरावट
इसके अलावा जनपद के तापमान की बात कर ली जाए तो अधिकतम तापमान नीचे गिरकर 30 डिग्री के पास पहुंच चुका है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके अलावा 5 जुलाई तक तापमान में और गिरावट संभव है जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है.
6 जुलाई से मौसम साफ होने का अनुमान
भारी बारिश की आशंकाओं के बीच जहां एक तरफ वाराणसी के नगर निगम और जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी और चौकसी को बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी तरफ आईएमडी रिपोर्ट की माने तो 6 जुलाई से मौसम साफ होने के आसार जताए जा रहे हैं. ऐसे में इस बार देखना होगा कि जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून वाराणसी और आसपास के जनपद में कितना मेहरबान होता है.
वहीं वाराणसी के साथ ही पूरे पूर्वांचल में इस समय मानसून छाया पड़ा है. ज्यादातर जिलो में अब तक सामान्य बारिश हुई है , जिस कारण खेती-किसानी के लिए काफी राहत भरी खबर है. इस समय धान और खरीफ की अन्य फसलें बोई जा रहीं हैं.किसानों की मानें तो इस बार मानसून समय से आने पर उन्हें काफी लाभ हुआ है. डीजल का अतिरिक्त भार इस बार अभी तक उन पर नहीं पड़ा है.
UP Weather News: वाराणसी समेत पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट, 5 जुलाई के बाद ही राहत के आसार
2