PM Modi Visit 5 Countries: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (2 जुलाई, 2025) को घाना की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए. पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया समेत पांच देशों की यात्रा करेंगे. इसके अलावा ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.
पीएम मोदी 2 से 3 जुलाई तक यात्रा के पहले चरण में घाना रहेंगे. 3 दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली घाना यात्रा होगी. वो घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.
अपने दौरे को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा ?पीएम मोदी ने यात्रा के लिए रवाना होते समय बुधवार (2 जुलाई 2025) को कहा कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर पर ब्रिक्स को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम मिलकर एक अधिक शांतिपूर्ण, समतापूर्ण, न्यायसंगत, लोकतांत्रिक और संतुलित बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत हैं.
त्रिनिदाद एवं टोबैगो का दौरा क्यों है अहम ?भारत के लिए सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से त्रिनिदाद एवं टोबैगो काफी महत्वपूर्ण हैं. इस देश में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी है, जो 19 वीं सदी में भारत से गए प्रवासियों के वंशज हैं. ये डायस्पोरा भारत, त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच मजबूत सांस्कृतिक सेतु का काम करता है.
पीएम मोदी के दौरे की पूरी जानकारीपीएम मोदी 3 और 4 जुलाई को त्रिनिदाद-टोबैगो में होंगे. 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली यात्रा होगी. पीएम मोदी इसके बाद यात्रा के तीसरे चरण में 4 और 5 जुलाई तक अर्जेंटीना का दौरा करेंगे, जहां रक्षा, कृषि, खनन, तेल व गैस और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी पर चर्चा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी ब्रिक्स बैठक में हिस्सा लेने ब्राजील जाएंगे और 9 जुलाई को नामीबिया का दौरा करेंगे.
ब्राजील भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है, खासकर BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) जैसे दुनिया के बड़े देशों के ग्रुप में ये शामिल है. भारत ब्राजील के बीच व्यापार 12.20 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें:
मनोजीत मिश्रा पर पहले से दर्ज था केस, पुलिस का खुलासा; कोलकाता लॉ कॉलेज ने गैंगरेप के तीनों आरोपियों को निकाला
5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, सबसे पहले घाना और आखिर में करेंगे नामीबिया का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल
2