UP News: देश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोजाना ऐसे केस सामने आ रहे हैं, जिनको देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा. ऐसे में यूपी के हापुड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कार चालक ने कुछ लोगों को रौंद दिया. इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा
मामला हापुड़ में नेशनल हाईवे 9 का है, जहां पर एक देर रात हादसा हो गया. हादसा काफी दर्दनाक था. तेज रफ्तार कार ने होटल के बाहर खड़े चार लोगों को रौंद दिया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
पुलिस ने बताया कि जो चार लोग हादसे का शिकार हुए हैं, उनमें से दो लोग उस होटल में जन्मदिन मनाने आए थे. जिस युवक की मौत हुई है, वह होटल में अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाकर जा रहा था.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि होटल के बाहर चहल पहल थी. अचानक से एक कार आई और सारा दृश्य एक खौफनाक मंजर में बदल गया. हादसे के बाद होटल में हफरा- तफरी मच गई और लोग इधर- उधर भागने लगे.
हादसे के बाद कार चालक फरार
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और साथ ही मृतक और घायलों के परिवारों को सूचना भी दी गई. साथ ही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसा होने के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया. पुलिस अभी कार चालक की तलाश में है. वहीं कार को कब्जे में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
प्रयागराज में भीम आर्मी के बवाल पर कांग्रेस नेता अजय राय की प्रतिक्रिया, इन्हें ठहराया जिम्मेदार