Meerut CBI Raid: मेरठ में पूर्व एमएलसी और भाजपा नेत्री डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के खिलाफ कथित अनियमितताओं के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई ने खरखौदा स्थित एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सहित शहर में डॉ. अग्रवाल के आवास और अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई करीब नौ घंटे तक चली.
सूत्रों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में फर्जी फैकल्टी, छात्रों के पंजीकरण में गड़बड़ी, ओपीडी और मरीजों की भर्ती में फर्जीवाड़े की शिकायतों पर कार्रवाई की गई. इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की टीम ने भी मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण किया था और कई गंभीर खामियों की रिपोर्ट तैयार की थी.
नौ घंटे तक चली सीबीआई की कार्रवाईसीबीआई की चार सदस्यीय टीम मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे मेडिकल कॉलेज पहुंची और वहां कंप्यूटर डेटा, फैकल्टी रिकॉर्ड, छात्रों के पंजीकरण, ओपीडी रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की. इस दौरान टीम ने कॉलेज से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. इसके बाद टीम ने देर शाम मेरठ शहर में स्थित डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के आवास और अन्य परिसरों पर भी छापेमारी की.
माना जा रहा है कि यह कार्रवाई लखनऊ में मेडिकल कॉलेजों की मान्यता दिलाने के बदले घूसखोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी से जुड़ी जांच का हिस्सा है. छापेमारी की ये कार्रवाई करीब नौ घंटे तक चली. सीबीआई इस मामले में जल्द ही और भी कार्रवाई कर सकती है. ऐसे में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. सीबीआई की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि डॉ सरोजिनी अग्रवाल मेरठ के प्रतिष्ठित परिवार से हैं. उनका परिवार राजनीति के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है. वो सपा सरकार में दो बार एमएलसी रही है. साल 2017 में वो सपा को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं थीं.
‘योगी आदित्यनाथ आज सीएम हैं, 20-25 साल दिल्ली में जगह खाली नहीं…’ BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
मेरठ की पूर्व MLC डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के आवास और मेडिकल कॉलेज पर CBI की छापेमारी, घंटों चली कार्रवाई
3