हरियाणा के अंबाला छावनी में रविवार रात को निकलसन रोड पर कार सवार और बाइक सवार लोगों में साइड देने के पीछे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ कार सवार युवक के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में कार सवार युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, जशनदीप सिंह निवासी गांधी नगर अंबाला छावनी रविवार देर रात समय करीब 12:30 बजे अपने दोस्त मयंक के साथ अपनी कार से जा रहे थे, इसी दौरान निकलसन रोड पर साइड देने के पीछे कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक सवार ने अपने साथियों संग कार चला रहे जशनदीप को युवकों ने घेर कर मारना शुरू कर दिया। जशनदीप ने अब इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। वहीं, पुलिस अब इस मामले में शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है। दोस्त जशनदीप को छोड़ने जा रहा था जशनदीप ने दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसका दोस्त मयंक उसे घर पर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान शर्मा भोजनालय के पास उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में लगा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार लड़का आकार उसको कार से उतारने लगा। वह कार से उतरा इतने में ही बाइक सवार युवक ने जशनदीप पर हमला कर दिया। जबड़े में तीन जगह आया है फ्रेक्चर हमले के बाद घायल को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद पता चला कि इस मारपीट में जशनदीप के जबड़े में तीन जगह फ्रेक्चर हुआ है। वह अभी अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में ही भर्ती है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और आगे की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी आई सामने वहीं, घटना पास में ही लगी एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के दो दिनों बाद यह सीसीटीवी सामने आई है। जिसके बाद इस्मने साफ दिख रहा है कि साइड देने के पीछे हुए विवाद में कार सवार को किस तरह पीटा जा रहा है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी भी अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। राहगीर गुजरते रहे, किसी ने नहीं बचाया वहीं, सीसीटीवी में भी साफ दिख रहा है जिस वक़्त यह घटना हुई उस दौरान कई वाहन वहां से गुजर रहे थे। लेकिन, किसी ने भी युवकों को बचाने का प्रयास नहीं किया। राहगीर थोड़ी देर रुक कर वहां से निकलते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी वहीं, इस मामले में पुलिस ने घायल जशनदीप की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अंबाला सादर थाना प्रभारी अजायब सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। आरोपियों पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पहली नजर में मामला रोड रेज़ का लग रहा है। पर फिर भी इस मामले की पूरी जांच करा कर ही एक्शन लिया जाएगा।
अंबाला में साइड देने के विवाद में युवक से मारपीट:सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर, गाड़ी से उतरवाकर युवक को मारा; 3 जगह फ्रेक्चर
2