दिल्ली नगर निगम की पार्षद सुमन टिंकू राजौरा भारत जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के कुछ महीनों बाद मंगलवार को फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं. सुमन टिंकू राजौरा ने बीजेपी में शामिल होने के फैसले को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती बताया.
मंगोलपुरी में वार्ड 50 बी का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्षद सुमन टिंकू राजौरा इस साल की शुरुआत में बीजेपी में शामिल हुई थीं. पिछले महीने उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बीजेपी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. वह अपने पति के साथ ‘आप’ में लौट आईं.
‘आप’ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सुमन टिंकू राजौरा की वापसी कराते हुए पार्टी की टोपी और दुपट्टा भेंट किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के साथ बीजेपी के विश्वासघात ने इसके अपने नेताओं को भी छोड़ने पर मजबूर कर दिया है.
एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि राजौरा की ‘आप’ में वापसी गर्व का क्षण है. मैंने देखा कि कैसे उन्होंने झुग्गीवासियों के साथ व्यवहार किया, ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का वादा करने के बाद उनके घर छीन लिए.
उन्होंने कहा कि एमसीडी चेयरमैन के चुनाव के दौरान ‘आप’ के उम्मीदवार को वोट देने से उन्हें कुछ हद तक मानसिक शांति मिली. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की अपनी बात पर कायम रहने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों का समर्थन नहीं करती, बल्कि उन्हें मिटाना चाहती है.
Delhi: MCD पार्षद सुमन टिंकू राजौरा की AAP में वापसी, कुछ महीने पहले हुईं थी BJP में शामिल
2