रोहतक के महम में संदीप लुहार की एनकाउंटर में मौत मामले में पिता ने यूपी पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि केस से बरी करने के बदले पुलिस ने पैसे मांगे थे। रुपए नहीं मिलने पर पुलिस ने संदीप को उठा लिया। मृतक संदीप लुहार के पिता सतवीर ने बताया कि बागपत जिले के एक इंस्पेक्टर ने उनसे 10 लाख रुपए की मांग की थी। इंस्पेक्टर ने कहा था कि इस राशि के बदले संदीप को केस से बरी कर देंगे। पैसे नहीं देने पर गांव के स्कूल से संदीप को उठा लिया। संदीप उस वक्त वहां बीयर पी रहा था। रात में एनकाउंटर की खबर आई घटना रात 8 बजे की है। पुलिस संदीप को लेकर चली गई और रात 11 बजे तक मीडिया में एनकाउंटर की खबर आ गई। पुलिस ने संदीप को चार गोलियां मारीं। एक गोली पैर में, एक कूल्हे में और दो गोलियां छाती में मारी थी। प्रशासन और सरकार नहीं कर रही सुनवाई सतवीर ने बताया कि अभी भी कई लोग उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं। कोई 5 लाख मांग रहा है तो कोई 2 लाख। उन्होंने कहा कि संदीप के चार बच्चे हैं। तीन लड़कियां और एक लड़का है, जो महज दो-तीन महीने का है। पिता का कहना है कि प्रशासन और सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। वह मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। संदीप की खुद 16 गाड़ियां, क्यों करेगा हत्या
सतवीर ने बताया कि संदीप के ऊपर केवल लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज थे। संदीप के पास 16 गाड़ियां हैं, वह किसी की हत्या क्यों करेगा। चिनाई का काम भी संदीप जानता था और घर भी खुद ही बनाया था। यूपी में करीब 300 किलो निकिल का आरोप लगाया था, जो कंपनियों ने खरीदा था। उन्होंने कोई चोरी नहीं की। फरीदाबाद के पुलिसकर्मी को दे चुके थे 2 लाख
सतवीर ने बताया कि संदीप के ऊपर एससी एसटी का एक केस लगा था, जिसमें फरीदाबाद का पुलिसकर्मी राजेंद्र मीणा 2 लाख रुपए लेकर गया और अपनी बदली करवा ली। पुलिस को सिर्फ पैसों से मतलब है, उनका बाकी किसी चीज से कोई मतलब नहीं है। संदीप बदला नहीं था, पुलिस ने उसे बदलने का विवश कर दिया था। सीएम से लगाएंगे न्याय की गुहार
सतवीर ने कहा कि पुलिस ने संदीप के साथ पूरे परिवार को आरोपी बनाया हुआ है। जब फर्जी एनकाउंटर की शिकायत करने थाने में गए तो उनसे 2 लाख रुपए केस दर्ज करने के मांगे गए। पैसे नहीं देने पर शिकायत के कागज फेंक कर मारे। इस मामले में न्याय की गुहार लगाने के लिए रविवार को सीएम से मिलने जाएंगे। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति बनाएंगे।
रोहतक में यूपी पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप:पिता बोले-केस से बरी के बदले मांगे 10 लाख, नहीं देने पर एनकाउंटर में मार दिया
2