Rajasthan Latest News: राजस्थान के भिवाड़ी से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर भिवाड़ी की एक सोसाइटी में प्लॉट पर जेसीबी चलाने को लेकर जमकर विवाद हुआ, जिसमें तीन महिला गार्ड और दूसरे पक्ष की महिलाएं आमने-सामने आ गईं.
विवाद को बढ़ते देख बाकी की महिला गार्ड झगड़े को रोकने लगीं. काफी देर लड़ने के बाद महिलाएं पीछे हटीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
राजस्थान के भिवाड़ी में एक सोसाइटी में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान महिलाओं के बीच जमकर लड़ाई हुई. हाथापाई में एक महिला गार्ड ने एक महिला के गाल को बुरी तरह काट दिया. देखें वायरल वीडियो.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प
यह कोई पहली बार नहीं है, जिसमें जमीन विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. कुछ समय पहले भी एक ऐसा ही मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से आया था, जहां पर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. कानोता थाना क्षेत्र की हनुमान वाटिका कॉलोनी में दो पक्षों के बीच भयंकर जंग छिड़ गई. विवाद के दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए थे और कॉलोनी में खड़ी गाडियों के कांच भी टूट गए थे.
बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान एक आदमी के पास हथियार भी देखा गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू किया और फिर दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने बताया की कॉलोनी की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें –
Watch: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में बाउंसरों की गुंडई, श्रद्धालुओं पर बरसाए डंडे, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा- देखें वीडियो