Lucknow Circle Rate News: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सर्किल रेट बढ़ाने का मसौदा जारी कर दिया गया है. इसके तहत लखनऊ में सर्किल रेट 25 प्रतिशत तक बढ़ेगा. जबकि ग्रामाणी इलाकों में कृषि योग्य भूमि पर 15 फीसद तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है. इसके साथ ही नई श्रेणी में सड़क किनारे और नई विकसित कॉलोनियों की दरें अलग से प्रस्तावित की गई है. लखनऊ में दस साल बाद सर्किल रेट में ये बदलाव किया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि ये सर्किल रेट में ये बढ़ोतरी बाजार मूल्य को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित की गई है. लखनऊ प्रशासन की ओर से इस संबंध में लोगों से दावे और आपत्तियां मांगी गई हैं. लोगों को 17 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज कराने की समय सीमा दी गई है. नया सर्किल रेट लागू होने के बाद लखनऊ में जमीन या घर खरीदना महंगा हो जाएगा.
यूपी में 27 हजार स्कूल बंद होंगे? शिक्षकों का हल्ला बोल, कल से पांच दिन तक आंदोलन
दस साल बाद बढ़ाए गए सर्किल रेटइससे पहले साल 2015 में लखनऊ में सर्किल रेट बढ़ाए गए थे. जिसके बाद आउटर रिंग रोड, किसान पथ, एम्मार, वन वर्ल्ड, आगरा एक्सप्रेसवे के आसपास बड़े पैमाने पर टाउनशिप विकसित हुई थीं. इसके साथ ही मोहनलालगंज, सरोजिनी नगर में भी कई लग्जरी टाउनशिप का विकास हुआ है. सर्किल रेट को लेकर नया मसौदा एक अगस्त से लागू कर दिया जाएगा.
लखनऊ में सर्किल रेट बढ़ने के बाद यहां का आवासीय, व्यवसायिक और कृषि योग्य भूमि को खरीदना 25-50 फीसद तक महंगा हो जाएगा. जबकि कुछ खास पॉश एरिया इंदिरा नगर और गोमती नगर में प्रति वर्ग मीटर दोगुनी दरें हो जाएंगे. गोमती नगर में सर्वाधिक दरें 77 हजार रुपये तक होंगी जबकि इंदिरा नगर में 35000 से 62000 तक की दर प्रस्तावित हैं.
डीएम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रस्तावित सर्किल रेट की जानकारी सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रथम, द्वितीय और सभी उपनिबंधकों के दफ्तरों पर उपलब्ध करा दी गई है. इसके अलावा Lucknow.nic.in वेबसाइट पर भी इससे संबंधित जानकारी देखी जा सकती है.
यूपी के इस जिले में जमीन, फ्लैट, घर खरीदना होगा महंगा, 25% तक बढ़ेगा सर्किल रेट
2