कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से शव के कई टुकड़े हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस GRP ने मौके से शव के टुकड़े इकट्ठा करके उसकी पहचान की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, GRP को शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक युवक के ट्रेन के नीचे कटने से मौत की सूचना मिली थी। GRP ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पहचान नहीं होने की वजह से शव को LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में रखा है। बाजू पर नाम का टैटू GRP के एसआई कमल कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल के बीच है। उसके एक हाथ की कलाई पर हिंदी में मनोज कुमार नाम गुदा हुआ है। मृतक के पास एक लाल चैकदार बुशर्ट, फटी हुई स्लेटी रंग की पैंट और पैरों में काली रबड़ की चप्पल बरामद हुई है।
अज्ञात ट्रेन की चपेट में आया युवक कल शाम किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके पास से कोई आईडी बरामद नहीं हुई, जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक का नाम मनोज कुमार हो सकता है। हालांकि उससे कोई पुख्ता पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने आसपास पुलिस स्टेशन में संपर्क किया है। 72 घंटे बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
कुरुक्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:शव के कई टुकड़े हुए; बाजू पर मनोज कुमार नाम गुदा
2