Bihar Politics: केंद्रीय चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव और राजद के लेटर का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची को लेकर जो सवाल उठाए हैं उसको लेकर कोई भी सबूत नहीं दिया है, लेकिन फिर भी उनके द्वारा उठाए जाने सवालों और आपत्तियों को लेकर लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे तक उनसे कभी भी मुलाकात करने को तैयार है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने पूछा है कि उनकी पार्टी की तरफ से कौन से नेता चुनाव आयोग के सामने आज शाम 5 बजे तक आ सकते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक सिर्फ सीपीआईएम के नेताओं ने चुनाव आयोग को जवाब भेजा है और उनके नेताओं से चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे मुलाकात करेगा.
राजद और तेजस्वी की तरफ से नहीं मिला जवाबचुनाव आयोग उन तमाम राजनीतिक दलों से आज शाम 5 मुलाकात करने को तैयार है, जिनको चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति या सवाल है. चुनाव आयोग की तरफ से तेजस्वी यादव और आरजेडी को अधिकारिक लेटर पर अपनी बात और पक्ष रखने के लिए 2 जुलाई शाम 5 बजे तक का वक्त दिया गया है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार अभी तक राजद और तेजस्वी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
बिहार की मतदाता सूची मेंबिहार की मतदाता सूची में अपडेशन का काम चल रहा है, जो मतदाता नहीं उनसे उनके माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र भी मांगा जा रहा है, जिससे कि पता चल सके कि वह वहीं के नागरिक है. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से भी साफ कर दिया गया है कि जिन लोगों के माता-पिता का नाम या खुद उनका नाम 2003 की वोटर लिस्ट में शामिल है, उनको किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं देना पड़ेगा. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक यह पूरी प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत ही की जा रही है. विपक्ष इसको लेकर सवाल खड़े कर रहा है और मतदाता सूची में अपग्रेडेशन के नाम पर एनआरसी करवाने का आरोप लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की वजह से लोगों को आ रहा है हार्ट अटैक? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
Bihar Politics: चुनाव आयोग ने तय किया 5 बजे का वक्त, क्या जाएंगे तेजस्वी यादव, जानें क्या है चिट्ठी वाला मामला
2