चंडीगढ़ से हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है। कंडक्टर और ड्राइवर की सूझबूझ और तत्परता से आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के पास ले जाया गया और माफी मंगवाई। जानकारी के अनुसार छात्रा चंडीगढ़ से हिसार जा रही बस में सवार होकर हिसार में परीक्षा देने जा रही थी। बस जैसे ही नरवाना बस स्टैंड पर पहुंची, एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति उसमें सवार हुआ और छात्रा के बगल वाली सीट पर बैठ गया। कुछ ही देर में आरोपी ने छात्रा के साथ अशोभनीय हरकतें शुरू कर दीं, जिससे वह घबरा गई और रोने लगी।बस में सवार कंडक्टर ने छात्रा को रोते देखा तो पास जाकर कारण पूछा। छात्रा ने हिम्मत जुटाकर अपनी आपबीती बताई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कंडक्टर ने तुरंत ड्राइवर को सूचित किया और पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी। आरोपी ने भागना चाहा मगर उतरने नहीं दिया इसके बाद आरोपी ने बस से उतरने का प्रयास किया लेकिन परिचालक व सवारियों ने खिड़की बंद कर दी और उसे बस से नहीं उतरने दिया। बस को बरवाला पुलिस चौकी के सामने ले जाया गया, जहां पहले से सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौजूद थे। आरोपी को बस से नीचे उतारकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी आरोपी की जमकर फटकार लगाई और कुछ ने उसकी धुनाई भी कर दी। छात्रा ने बताया कि उसका उसी दिन परीक्षा है और यदि वह थाने में शिकायत दर्ज करवाने गई तो उसका पेपर छूट जाएगा। इस पर आरोपी ने हाथ जोड़कर छात्रा से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाई। छात्रा ने परीक्षा को प्राथमिकता देते हुए आरोपी को माफ कर दिया और बस में सवार होकर हिसार के लिए रवाना हो गई।
बस में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला यात्री पकड़ा:चंडीगढ़-हिसार रूट पर कंडक्टर और ड्राइवर की सतर्कता से दबोचा, पुलिस चौकी पर मांगी माफी
2