बिहार का यह नेता नीतीश कुमार का साथ छोड़ने के लिए तैयार! कर ली RJD में जाने की तैयारी

by Carbonmedia
()

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को नवादा में झटका लगने जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली नेता और जेडीयू के पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना 9 जुलाई को आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं. वक्फ कानून के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सलमान रागीव मुन्ना ने यह फैसला लिया है. 
नवादा में जहां पहले मुस्लिम समुदाय में नीतीश कुमार की मजबूत पकड़ थी वहां अब पार्टी का जनाधार कमजोर होता दिख रहा है. एबीपी न्यूज़ से सलमान रागीव मुन्ना ने कहा कि जेडीयू मुसलमानों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है. उन्होंने मगध क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय की नाराजगी का जिक्र किया.
दो पूर्व विधायक भी होंगे आरजेडी में शामिल
जेडीयू के पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना के अलावा दो पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव और कौशल यादव भी आरजेडी में शामिल होंगे. बता दें कि मगध क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के प्रमुख नेता माने जाने वाले सलमान रागीव मुन्ना ने करीब 18 साल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ दिया है. 
नवादा में 9 जुलाई को है तेजस्वी का कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, नवादा के आईटीआई मैदान में 9 जुलाई को तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना बड़े पंडाल का निर्माण करवा रहे हैं. कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है.
दूसरी ओर सलमान रागीव मुन्ना लगातार नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि तेजस्वी यादव की नवादा से उठने वाली आवाज पूरे मगध क्षेत्र में गूंजेगी. बिहार में चुनावी साल में यह घटनाक्रम एनडीए के लिए चिंता का विषय है. वर्तमान में बिहार में जेडीयू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है, जिसमें बीजेपी, एलजेपी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: ‘तेजस्वी जिस विधानसभा से…’, चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान का बड़ा बयान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment