सिरसा की चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी (CDLU) के कर्मचारियों को पिछले दो से तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इसमें प्रोफेसरों से लेकर लैब अटेंडेंट से लेकर क्लर्क शामिल है। ऐसे में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ में रोष है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर करीब दो माह से वेतन न मिलने से परेशान है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने बताया कि सैलरी पर ही निर्भर है। प्रोफेसर बोले कि किसी को हर माह बीमा या लोन किस्त भरनी होती है और किसी को मकान व अन्य किराया भत्ता देना होता है। कुछ प्रोफेसर ऐसे है, जो बाहर से यहां आए हुए है। सैलरी नहीं आने से उनको सबसे ज्यादा फाइनेंशियल दिक्कत आ रही है। प्रोफेसरों ने बताया कि इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी अवगत करवाया था, लेकिन अभी तक सैलरी नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के पास बजट की कमी है। प्रशासन के अनुसार, बजट आने के बाद जल्द सैलरी दी जाएगी। बजट जल्द आ जाएगा : वीसी सीडीएलयू के वीसी डॉ. विजय कुमार अरोड़ा का कहना है कि सैलरी का इश्यू तो है। बजट जल्द आ जाएगा। उसके बाद सभी को सैलरी दे दी जाएगी।
CDLU के प्रोफेसर-नॉन टीचिंग स्टाफ को नहीं मिला वेतन:बजट का टोटा, कर्मचारी बोले, बीमा-लोन किस्त के लिए फाइनेंशियल दिक्कत बढ़ी
2