Delhi News: दिल्ली के मॉडल टाउन के विजय नगर इलाके में एक शॉप पर गाय का मांस बिकने का खुलासा हुआ है. इस बात की पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट में हुई है. करीब एक महीने पहले ये मामला सामने आया था, वहीं अब इसकी पुष्टि हुई है.
दरअसल, मई में एक 15 साल के लड़के ने पीसीआर कॉल की. उसने पुलिस को बताया कि उसने 400 प्रति किलो के हिसाब से विजय नगर की दुकान से मांस खरीदा था. लेकिन उसे शक हुआ कि वो मांस गाय का है. इस शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान से मांस के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेज दिए.
लोगों ने की थी चमन कुमार की पिटाईइस दौरान वहां काफी लोग भी इकट्ठा हो गए और चमन कुमार की पिटाई भी की. पुलिस मौके पर पहुंची और चमन कुमार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया.
जांच में हुआ खुलासाइसके अलावा जो मांस नाबालिग ने खरीदा था उसे जांच के लिए भेजा गया. जांच में साफ हुआ है कि जो मांस लड़के ने खरीदा था वो गाय का ही था. पुलिस ने चमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वो गाय का मांस कहा से लाया और कब से बेच रहा था.
दिल्ली: चमन कुमार बेच रहा था गाय का मांस, फोरेंसिक जांच में खुलासा
2