यमुनानगर जिले के जगाधरी में छछरौली से असहापुरा जाने वाले रोड पर स्थित 200 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल सोम नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई है। यह दीवार तीन स्थानों से टूट गई है। सुरक्षा कारणों से पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस रोड को बंद कर दिया है। 2018 में बनाई गई थी रिटेनिंग वॉल यह रिटेनिंग वॉल पीडब्ल्यूडी द्वारा 2018 में बनाई गई थी। साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कंवरपाल द्वारा मंजूर किया गया था। वन विभाग की आपत्तियों के कारण सड़क का निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया था। दीवार के क्षतिग्रस्त होने से रुका काम रिटेनिंग वॉल का निर्माण मुख्य रूप से भरी गई मिट्टी की सुरक्षा के लिए किया गया था। 2024 में एक बार फिर से शुरू हुआ यह निर्माण कार्य अब दीवार के क्षतिग्रस्त होने से रुक गया है। इस रोड के बंद होने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिक जलस्तर से पहुंचा दीवार को नुकसान पीडब्ल्यूडी विभाग छछरौली के जूनियर इंजीनियर इकबाल सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में नदी में आए अधिकतम जल स्तर के कारण दीवार को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त होने और पानी के स्तर में कमी आने के बाद ही दीवार की मरम्मत की जा सकेगी।
यमुनानगर सोम नदी के तेज बहाव से टूटी रिटेनिंग वॉल:छछरौली-असहापुरा रोड बंद, दर्जनों गांव का टूटा संपर्क, लोग परेशान
2