‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की माैत ने हर किसी को चाैंका दिया. एक्ट्रेस 42 साल की उम्र में इस दुनिया से चल बसीं. उनकी माैत के बाद सामने आई रिपोर्ट्स ने लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्या खाली पेट दवा लेना उचित है? शरीर पर इसका किस तरह असर होता है? क्या ऐसा करना माैत की वजह भी बन सकता है? आइए इस बारे में जानते हैं…
उपवास पर थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की माैत की जांच में एक चाैंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस उपवास पर थीं. खाली पेट होने पर कुछ दवाएं ली थीं. इनमें कुछ रोज ली जाने वाली एक्ट्रेस की दवा और एंटी ऐजिंग इंजेक्शन थे. इनको लेने के बाद ही एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ती चली गई. आखिर में स्थिति इस कदर भयावह हो गई कि उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
एंटी एजिंग इंजेक्शन ले रही थीं एक्ट्रेस
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस कई साल से एंटी एजिंग इंजेक्शन ले रही थीं. माैत से पहले भी उन्होंने एंजी एजिंग इंजेक्शन लिया था. इस इंजेक्शन में ग्लूटाथियोन, कोलेजन बूस्टर या एंटीऑक्सीडेंट जैसे कंपाउंड होते हैं. इन इंजेक्शन को नसों या मांसपेशियों में दिया जाता है. डाॅक्टर की सलाह के अनुसार लिए जाने वाले इन इंजेक्शन को आमताैर पर सुरक्षित माना जाता है. लेकिन खाली पेट लेने से शरीर की प्रतिक्रिया में बदलाव देखने को मिल सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस तरह के कंपाउंड अन्य दवाओं के साथ खाली पेट लेने पर गंभीर असर डाल सकते हैं.
देखने को मिलते हैं गंभीर प्रभाव
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या खाली पेट दवा या इंजेक्शन लेना जानलेवा हो सकता है? हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जब गोलियां या इंजेक्शन बिना कुछ खाए लिए जाते हैं तो वे शरीर के साथ असामान्य तरीके से प्रतिक्रिया करते हैं. कुछ दवाएं खास तौर पर एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, स्टेरॉयड और कुछ सप्लीमेंट पेट की परत को प्रभावित करते हैं. इसका असर सिर्फ जलन या मतली तक सीमित नहीं होता, बल्कि सेंसिटिव केसेज में इसके बाॅडी पर और गंभीर असर देखने को मिल सकते हैं. ब्लड प्रेशर कम होने से लेकर कंपकंपी या बेहोशी की समस्या देखने को मिल सकती है. हार्ट रेट और ब्लड शुगर का लेवल अनियंत्रित हो सकता है.
खाली पेट दवा लेने का ये खतरनाक असर
ब्लड शुगर: खाली पेट दवा लेने शरीर का ब्लड शुगर अनकंट्रोल हो सकता है. शुगर लेवल अचानक से कम हो सकता है या फिर बहुत तेजी से बढ़ सकता है. इससे हार्ट अटैक से लेकर ऑर्गन फेल्योर तक का रिस्क रहता है.
हार्ट अटैक: खाली पेट दवा लेने से शरीर की प्रतिक्रिया प्रभावित होने लगती है. हार्ट रेट तेज हो सकती है. ऐसे में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट का रिस्क हो जाता है.
जलन या जी मचलाना: दवा शरीर में पहुंचती है तो जी मचलना या उल्टी आना जैसी समस्याएं महसूस हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: हर घंटे 100 लोगों की जान ले रहा अकेलापन, जानें यह बीमारी कितनी खतरनाक और लोगों को कैसे बनाती है अपना शिकार?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
क्या खाली पेट दवा खाने से हुई शेफाली जरीवाला की मौत? हेल्थ एक्सपर्ट्स से जानें यह कितना खतरनाक
4