हिसार के हांसी में हांसी-तोशाम रोड की जर्जर हालत ने राहगीरों और वाहन चालकों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। खासकर तोशाम चुंगी से लेकर गांव मोरपुरा तक सड़क पर जगह-जगह बने खड्डों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क पर गड्ढों की भरमार से दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बता दें कि हांसी से तोशाम का मुख्य मार्ग होने के कारण इस रोड से हर रोज हजारों लोग गुजरते हैं। साथ ही कई बड़े गांव भी इस रोड से अटैच है। जिससे परेशान जनता का आंकड़ा काफी बढ़ जाता है। बारिश के मौसम में ये गड्ढे और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं रेलवे ओवरब्रिजों पर बने गहरे गड्ढे सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि दोनों रेलवे ओवरब्रिजों पर बने गहरे गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गौरतलब है कि हांसी के विधायक विनोद भयाना ने भी विधानसभा सत्र के दौरान इस सड़क की दुर्दशा और इसके चौड़ीकरण की मांग की थी। बावजूद इसके, अब तक कोई ठोस कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई है। बीएंडआर विभाग ने दिया आश्वासन बीएंडआर विभाग के कार्यकारी अभियंता (XEN) अनिल नरवाल ने जानकारी दी कि हांसी-तोशाम रोड के चौड़ीकरण का टेंडर लगाया जा चुका है और “जल्द ही कार्यवाही पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां गड्ढे बने हैं, उन्हें अस्थायी तौर पर जल्द भरा जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
हांसी में सड़क पर बने गड्ढों से राहगीर परेशान:बारिश में बढ़ रही समस्या, विधायक ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
3