हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में मांगे आना गांव के पास डबवाली-कालांवाली रोड की स्थिति चिंताजनक हो गई है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने पुरानी सड़क को उखाड़ दिया, लेकिन नया निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया। बारिश के कारण अधूरी सड़क पर पानी जमा हो गया है। जगह-जगह तालाब जैसी स्थिति बन गई है। सड़क पर दलदल की स्थिति बनी कीचड़ और दलदल की वजह से वाहन ड्राइवरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को गांव के लोगों ने एकत्र होकर सड़क पर जमा पानी को निकलवाया। फिर भी दलदल की स्थिति बनी हुई है। हर रोज हजारों वाहन चालक इस रोड से गुजरते हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी स्थानीय लोगों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगे आना के गांव में आता है, जो डबवाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रह चुके हैं। लोगों की मांग है कि सरकार अधूरे सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाए, ताकि बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी न हो।
सिरसा के डबवाली-कालांवाली रोड पर जलभराव:अधूरे सड़क निर्माण से वाहन ड्राइवर परेशान, ग्रामीणों की कार्य पूरा करने की मांग
4