फरीदाबाद जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने हरियाणा स्तरीय दौरे के तहत आज फरीदाबाद एनआईटी, होडल और पृथला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। पुराने साथियों का मिला समर्थन फरीदाबाद के गांव पाली में आयोजित कार्यक्रम में उनके संघर्ष के पुराने साथी आजाद भड़ाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं और पगड़ियों के साथ जोरदार स्वागत किया। इसी तरह होडल और पृथला विधानसभा क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में बिश्नोई शामिल हुए, जहां उन्हें पुराने साथियों का भरपूर समर्थन और सम्मान मिला। वर्षों बाद भी दिखा अपनापन इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र मेरे पिताजी युगपुरुष स्व. चौ. भजनलाल के दिल के बहुत करीब रहा है। जब उन्होंने 1989 में फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था, तभी से मैं भी यहां के कार्यकर्ताओं से जुड़ा हूं। इतने वर्षों बाद भी वही अपनापन और ऊर्जा आज भी देखने को मिल रही है, यह मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है। सीएम के समक्ष रखेंगे समस्याएं बिश्नोई ने कहा कि चाहे हजकां (हरियाणा जनहित कांग्रेस) के संघर्ष के साथी हो या आज के भाजपा कार्यकर्ता, सभी आज भी उसी जोश और विश्वास के साथ उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के दौरान कार्यकर्ता उन्हें अपनी स्थानीय समस्याओं से अवगत करा रहे हैं, जिन्हें वे हरियाणा की जनहितैषी नायब सैनी सरकार के समक्ष रखकर समाधान कराने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। कार्यकर्ता ही मेरी रीढ़ की हड्डी उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में मुझे साथियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। कार्यकर्ता ही मेरी रीढ़ की हड्डी हैं और हर क्षेत्र के कार्यकर्ता का त्याग और संघर्ष कभी बेकार नहीं जाएगा। मैं देर-सवेर हर एक साथी का काम करवाऊंगा।
फरीदाबाद में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का दौरा:कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, स्थानीय समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन
2
previous post