कैथल के पूंडरी क्षेत्र के गांव कौल में स्थित करनाल-पटियाला हाईवे की जर्जर स्थिति पर लोगों का गुस्सा फूट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत काम शुरू करवा पड़ा। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और घर चले गए। लंबे समय से स्थिति खराब रोष जता रहे गांव निवासी शिव कुमार, राजू पांचाल, प्रवीण, सुरेंद्र, कर्मबीर समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सड़क की स्थिति खराब है। बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क तालाब जैसी हो जाती है। इससे दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कौल बस स्टैंड से नहर पुल तक सड़क में बने गहरे गड्ढों और दलदल के कारण आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं। प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं। हर बार अधिकारी समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन देते हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते ग्रामीणों को रोष प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा। इस बार भी जब ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, तब जाकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रविंद्र ने कहा कि जैसे ही उनके संज्ञान में मामला आया, तुरंत गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जल्द ही सड़क की मरम्मत कर दी जाएगी।
कैथल में करनाल-पटियाला हाईवे टूटा, सड़क पर उतरे ग्रामीण:विरोध के बाद जागा प्रशासन, गड्ढे भरने का काम शुरू किया
1