हिसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली मिर्जापुर से सुलखनी होते हुए घिराय गांव तक की करीब 12 किमी लंबी मुख्य सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे वाहन ड्राइवरों और राहगीरों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गहरे गड्ढों और उखड़ी हुई बजरिया के कारण हर रोज हादसे होने का खतरा बना रहता है। कई बार शिकायत कर चुके स्थानीय निवासियों संदीप, रमेश, जगबीर और अन्य ने बताया कि वे कई बार संबंधित विभागों को शिकायत कर चुके हैं। लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सड़क की फोटो और जीपीएस लोकेशन तक भेजी, लेकिन आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत दिन-ब-दिन और भी खराब होती जा रही है और बरसात के मौसम में स्थिति और खतरनाक हो सकती है। कई बार वाहन गिरकर पलट चुके ड्राइवरों का कहना है कि सड़क पर चलते हुए अक्सर वाहन फिसल जाते हैं, खासकर दोपहिया वाहन ड्राइवरों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक बन गया है। कई बार वाहन गड्ढों में गिरकर पलट चुके हैं, जिससे चोटें लगना आम बात हो गई है। टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, तब तक लोगों को खस्ताहाल सड़क से गुजरने की मजबूरी बनी रहेगी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जब तक टेंडर लगकर मरम्मत कार्य शुरू नहीं होता, तब तक अस्थायी तौर पर गड्ढों को तारकोल या मिट्टी से भरवा दिया जाए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस सड़क पर तुरंत ध्यान दिया जाए। बरसात शुरू हो चुकी है और ऐसे में यदि सड़क की मरम्मत में देरी हुई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने चेताया कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जनआंदोलन करने को मजबूर होंगे।
हिसार के मिर्जापुर-घिराय रोड की हालत खराब:12 किमी सड़क गड्ढों में तब्दील, हादसों का खतरा, तत्काल मरम्मत की मांग
2