IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अब बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई बुधवार से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत के लिए यह मैच किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है, क्योंकि इस ऐतिहासिक मैदान पर उसने पिछले 58 वर्षों में अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया के ऊपर सीरीज 1-1 से बराबर करने का दबाव है और इसके लिए उसे 1967 से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ना होगा.
एजबेस्टन में भारत का काला इतिहास
भारत ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच 1967 में खेला था. उस मुकाबले में कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की टीम को इंग्लैंड से 132 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद 1974 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत को पारी और 78 रन से हार मिली थी. 1979 में एस. वेंकटराघवन की अगुआई में भी भारत को पारी और 83 रन से हार का सामना करना पड़ा. फिर 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट ड्रॉ करवा कर थोड़ी इज्जत बचाई थी. अब तक का एकमात्र ऐसा मैच जिसमें भारत को हार नहीं मिली थी.
1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में वापस से हार का सिलसिला शुरू हुआ और भारत को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया. 2011 में एमएस धोनी की अगुआई में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 242 रन से हराया. 2018 में विराट कोहली की टीम को भी 31 रन से हार झेलनी पड़ी थी.
2022 में जब कोविड के चलते स्थगित हुआ 5वां टेस्ट मैच एजबेस्टन में हुआ, तब कप्तान जसप्रीत बुमराह थे और भारत को इस बार भी 7 विकेट से शिकस्त मिली. कुल मिलाकर, भारत ने इस मैदान पर 8 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 7 में हार मिली और एक ड्रॉ रहा.
पहले टेस्ट में भारत की हार की कहानी
लीड्स टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 105 रन बनाए थे, और फिर इंग्लैंड की पारी को 353 पर रोका दिया. इसके बाद केएल राहुल के 137 रन के शतक और यशस्वी जायसवाल के साथ बड़ी साझेदारी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 423 रन बना लिए थे और इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट दिया.
लेकिन इंग्लिश ओपनर्स बेन डकेट ने 149 रन बनाकर और जैक क्रॉली ने 65 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी कर भारत की सारी रणनीति फेल कर दी. रूट की 53 रन की और जैमी स्मिथ की 44 रनों की नाबाद पारी ने बाकी काम पूरा किया और इंग्लैंड ने 5 विकेट से मैच जीत लिया.
मैच में भारत की फील्डिंग भी खराब रही, खासतौर पर यशस्वी जायसवाल ने 4 आसान से कैच छोड़ दिए. जिससे इंग्लैंड की टीम को करीब 160 रन एक्स्ट्रा मिल गए. इस हार के बाद भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है.
शुभमन गिल के पास सुनहरा मौका
शुभमन गिल इस सीरीज में पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे हैं. पहले टेस्ट में वह कई बार असहाय दिखे, लेकिन अब उनके पास खुद को साबित करने और इतिहास रचने का मौका है. अगर भारत एजबेस्टन में जीत दर्ज करता है, तो शुभमन गिल इस मैदान पर जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. जो काम अभी तक कोहली, धोनी, गांगुली और द्रविड़ भी नहीं कर पाए हैं.
IND vs ENG 2nd Test Live: कब, कहां और कैसे देखें
दिन- बुधवार, 2 जुलाई से
समय- दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
टॉस- दोपहर 3:00 बजे
कहां खेला जाएगा मैच?
स्थान- एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, बर्मिंघम
कहां देखे लाइव प्रसारण
Sony Sports Network, Sony Sports 1 (English), Sony Sports 3 (Hindi), Sony Sports 4 (Tamil, Telugu), Sony Sports 5 (Regional/Alternate feed)
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
JioCinema ऐप
Disney+ Hotstar (सब्सक्रिप्शन आधारित)
IND vs ENG 2nd Test: क्या एजबेस्टन में खत्म होगा 58 साल का सूखा? जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड टेस्ट लाइव
2