फाजिल्का में अबोहर के धर्मनगरी इलाके में रविवार रात हिंसक झड़प की घटना सामने आई। घटना में दो पक्षों के लोग घायल हुए हैं। पहला पक्ष कार सवार था, जिसमें साजन और गौरव सवार थे। दूसरा पक्ष रेहड़ी वाले का परिवार था। घटना की जानकारी देते हुए आनंद नगरी के रहने वाले साजन ने बताया कि वह रात को गौरव को उनके घर छोड़ने जा रहे थे। गौरव धर्मनगरी गली नंबर 15 में मोबाइल शॉप चलाते हैं। जब वे धर्मनगरी की गली नंबर 8 में पहुंचे, तभी एक आई-20 कार ने रेहड़ी को टक्कर मार दी और फरार हो गई। कार पर किया पथराव, नाबालिग भी घायल इसके बाद रेहड़ी वाले और उसके परिवार ने साजन की कार पर पथराव कर दिया। कार का पिछला शीशा टूट गया। हमलावरों ने साजन पर लाठी से हमला भी किया, जो उनकी आंख पर लगी। साजन को गंभीर चोटें आईं। घटना में एक नाबालिग लड़का भी घायल हुआ। दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नशे में था रेहड़ीवाला साजन ने बताया कि उक्त हमलावर रेहड़ीवाले ने दारु पी रखी थी। रेहड़ीवाले के परिवार ने यह समझा कि उनकी कार ने उसको टक्कर मारी है इसी गलतफहमी में उन पर हमला बोलकर घायल कर दिया और कार भी तोड़ डाली। कार से घर के सामने सिगरेट फेंकी वहीं इसी मामले में घायल दूसरे पक्ष के 13 साल के अर्शदीप ने बताया कि कल रात वह अपने पिता के साथ मलोट रोड पर फलों की रेहडी लगाकर वापिस अपने घर आ रहे थे तो कार वालों ने साइड मांगी थी। जब उन्होंनें साईड दी तो कार सवार युवकों ने कार आगे निकालते हुए सिगरेट पीने के बाद उनके घर के आगे सिगरेट फेंक दी। जहां पर उसकी मां भी खड़ी थी, जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो कार सवार युवकों ने गगनदीप से मारपीट शुरू कर दी। जब वह अपने पिता के बचाव मे गया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।
अबोहर में दो पक्षों के बीच मारपीट:कार से रेहड़ी को टक्कर के बाद पथराव, गाड़ी सवार समेत नाबालिग घायल
2