यूपी को मिलेगा दलित डीजीपी या महिला के हाथों में होगी पुलिस की कमान? इन दो नामों की चर्चा तेज

by Carbonmedia
()

UP DGP News: उत्तर प्रदेश पुलिस का नया मुखिया कौन होगा, इस बात को लेकर कयासों और अटकलों का दौर जारी है. इस बीच दो ऐसे नामों की चर्चा हो रही है जिनको डीजीपी बनाया जा सकता है. ये दो नाम हैं- आईपीएस मनमोहन कुमार बशाल और आईपीएस तिलोत्तमा वर्मा.


अगर बशाल डीजीपी बनाए जाते हैं तो लंबे अंतराल के बाद ऐसा होगा कि कोई दलित अफसर, राज्य की पुलिस का मुखिया होगा. वहीं तिलोत्तमा को जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह पहली महिला अफसर होंगी जो देश के सबसे बड़े राज्य की पुलिस की कमान संभालेंगी.


आइए आपको बताते हैं कि मनमोहन कुमार बशाल (MK Basahal) और तिलोत्तमा वर्मा (Tilotama Varma) का अब तक का करियर कैसा रहा है और उन्होंने कहां-कहां अपनी सेवाएं दी हैं.


कौन हैं एमके बशाल?
सबसे पहले बात करते हैं एमके बशाल की. साल 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बशाल, दिल्ली के रहने वाले हैं. वर्ष 1966 में जन्में बशाल ने बीटेक की डिग्री ली है. सेवा में आने के बाद वर्ष 1992 में उनको कंफर्मेशन मिला और वह फिलहाल डीजी रैंक पर सेवारत हैं.


IPS बशाल  डीआईजी रैंक पर वर्ष 2005, वर्ष 2010 में आईजी रैंक पर प्रमोट किए गए. फिर वर्ष 2014 में वह एडीजी पद के लिए प्रमोट किए गए. फिर लंबे अंतरात के बाद वर्ष 2023 में बशाल को डीजी पद पर प्रोन्नति मिली.  बशाल फिलहाल विद्युत निगम में बतौर महानिदेशक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 


तिलोत्तमा वर्मा को कब-कब मिला प्रमोशन?
बात करें तिलोत्तमा वर्मा की तो वह भी वर्ष 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वर्ष 1965 में जन्मीं वर्मा मूलतः हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला की निवासी हैं. अंग्रेजी साहित्य में बीए ऑनर्स और एलएलबी तक की पढ़ाई कर चुकीं वर्मा को वर्ष 1993 में कंफर्मेशन मिला था और वह अभी बतौर डीजी, यूपी कैडर में सेवाएं दे रहीं हैं. वर्मा, वर्ष 2005 में डीआईजी, वर्ष 2010 में आईजी, वर्ष 20145 में एडीजी और वर्ष 2024 में डीजी पद पर प्रमोट हुईं. 


वर्मा फिलहाल शिक्षण मुख्यालय  में महानिदेशक पद पर सेवा दे रहीं हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment