अब देश के होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी आर्थिक परेशानियों को दूर करने के मकसद से केंद्र सरकार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM YASASVI Scholarship 2025) की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय के मेधावी छात्रों को 75,000 से लेकर 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
यह स्कॉलरशिप खासतौर पर उन छात्रों के लिए है जो फिलहाल कक्षा 9 या 11 में पढ़ाई कर रहे हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं. लेकिन सिर्फ जाति प्रमाणपत्र काफी नहीं है. इसके साथ ही कुछ जरूरी शर्तें भी पूरी करनी होंगी. छात्र के माता-पिता की सालाना आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IT से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक निकली भर्तियां
छात्र ऐसे स्कूल में पढ़ रहा हो, जिसने बीते वर्षों में कक्षा 10वीं और 12वीं में 100 प्रतिशत बोर्ड परिणाम दिया हो. अगर आप इन मानदंडों पर खरे उतरते हैं, तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए सुनहरा मौका बन सकती है.
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?
प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत क्लास 9 के छात्रों को 75,000 रुपये, कक्षा 11 के छात्रों को 1,25,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. यह राशि पूरी तरह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से छात्रों के आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका
आवेदन की लास्ट डेट
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तय की गई है. ऐसे में पात्र छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार सबसे पहले NSP पोर्टल scholarships.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. इसके लिए सबसे पहले “NSP OTR” ऐप (गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध) डाउनलोड करें. ऐप के माध्यम से आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) नंबर प्राप्त करें.आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है. यदि छात्र नाबालिग है और आधार नहीं है, तो माता-पिता का आधार इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक
PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका
1