Bihar News: बिहार में एक थानेदार की करतूत ने पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है. मामला शेखपुरा का है. मेहुस थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर ने एक ऑटो ड्राइवर की जाति पूछी और फिर जवाब सुनते ही उसकी पिटाई कर दी. थूक चटवाया. यह घटना बीते सोमवार (30 जून, 2025) की शाम की है. बीते मंगलवार (01 जुलाई, 2025) को जब युवक इलाज कराने पहुंचा तो मामला सामने आया.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित युवक प्रद्युमन कुमार ने कहा कि वह शेखपुरा से सवारी लेकर मेहुस गांव गया था. वह मेहुस गांव का रहने वाला है. सवारी उतारने के बाद लौट रहा था. इस दौरान पीछे से कोई हॉर्न दे रहा था, लेकिन उसने देखा नहीं. जगह नहीं थी इसलिए वह साइड नहीं दे पाया. जगह मिलते ही उस आदमी (थानेदार) ने मेरी गाड़ी के आगे बुलेट लगा दी. गाड़ी लगाने के बाद गाली देने लगे. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को बुलाया. थाने की गाड़ी आई. हमको गाड़ी से उतारा गया और पुलिसकर्मी से लाठी मांगकर वो (थानेदार) मारने लगे.
प्रद्युमन ने कहा कि पिटाई करने के बाद थानेदार ने सिपाही से कहा कि चेक करो तो कहीं इसने दारू तो नहीं पी है. इसके बाद थानेदार ने कहा कि इसको थाना ले चलो. थाना पहुंचे तो वहां अंधेरा था. गाड़ी से उतारकर मेरा हाथ पकड़कर फिर से पीटा गया. मारने के बाद घर पूछा. जाति पूछा तो ब्राह्मण बताया. इस पर कहा कि ब्राह्मण को तो हम देखना नहीं चाहते. पीड़ित ने थानेदार पर जबरन थूक चटवाने का भी आरोप लगाया है.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
उधर गंभीर चोट के कारण प्रद्युमन को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लोगों ने थानेदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. साथ ही पीड़ित को सरकारी मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग की.
थानाध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि युवक लड़कियों को छेड़ रहा था. उन्होंने स्वीकार किया कि मामूली पिटाई की गई थी. वहीं एसपी बलिराम चौधरी ने मामले की जांच एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार को सौंपी. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद उन्होंने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.
बिहार के इस थानेदार ने पूछा- किस जाति के हो… जवाब सुनते ही कूट दिया, थूक भी चटवाया
3