UP Politics: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अपना दल सोनेलाल पार्टी में बड़ी टूट का संकट मंडरा रहा है. अपना दल के बागी नेताओं ने मंगलवार को ‘अपना मोर्चा’ के नाम से नये फ्रंट का ऐलान कर दिया है. मोर्चा के संयोजक ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने दावा किया कि उनका मोर्चा ही असली अपना दल है और जल्द ही वो एनडीए के साथ गठबंधन में शामिल हो जाएंगे.
लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अपना मोर्चा के संयोजक ब्रजेंद्र पटेल ने कहा कि उनके संपर्क में नौ विधायक है, जल्द ही वो इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और जिसके बाद वो एनडीए गठबंधन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी से बात होने के बाद नौ विधायक भी उनके साथ आ जाएंगे और अपना मोर्चा और मज़बूत होगा.
अनुप्रिया पटेल पर लगाए गंभीर आरोपइस दौरान ब्रजेंद्र पटेल ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने अपना दल (सोनेलाल) पार्टी को हाईजैक कर लिया है. साल 2017 में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने मेहनत से ये पार्टी बनाई थी लेकिन अनुप्रिया पटेल ने पार्टी को हाईजैक कर अपने ही पति को अपना दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद दस सालों से दल में कोई चुनाव भी नहीं होने दिया है. जिन लोगों ने पार्टी को बनाने में मेहनत की उन्हें अपमानित करके निकाल दिया गया.
ब्रजेंद्र पटेल ने इस दौरान अनुप्रिया पटेल पर परिवारवादी होने का आरोप लगाया और हम अभी भी एनडीए में है. अनुप्रिया पटेल की वजह से कुर्मी समाज का इस पार्टी से मोहभंग हो गया है. उनकी पार्टी के नौ विधायक और पूरा कुर्मी समाज अब हमारे साथ है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल की मौत पर को लेकर भी आशंका जाहिर की और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
यूपी में पंचायत चुनाव से पहले कुर्मी समाज का नया मोर्चा बनने से अनुप्रिया पटेल की दिक्कतें बढ़ सकती है. जिसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी देखने को मिल सकता हैं. अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष आरपी गौतम की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बागी नेताओं पर बयानबाजी कर माहौल ख़राब करने का आरोप लगाया.
यूपी में NDA के 9 विधायक छोड़ देंगे योगी सरकार का साथ? अपना दल के बागियों ने बनाया नया मोर्चा, टूट का संकट
2