पठानकोट में 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और खुफिया जानकारी के बाद प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए कदम उठाए हैं। पंजाब-जम्मू सीमा पर लगने वाले लंगर भंडारों की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। इस बार पहली बार लंगर भंडारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों की सुरक्षा और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। लंगरों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात पठानकोट जिले में यात्रियों के लिए कई स्थानों पर लंगर भंडारे स्थापित किए गए हैं। पुलिस ने इन लंगरों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। लंगर संचालकों के अनुसार, वे कई वर्षों से माधोपुर में लंगर लगाते आ रहे हैं। बाहरी राज्यों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई पठानकोट के एसएचओ अजमेर सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है। सर्व सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज सुभाष ने कहा कि उनकी ड्यूटी के साथ भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा भी उन्हें मजबूती देती है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की इस व्यवस्था से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिला है। पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां लंगर भंडारों की नियमित जांच कर रही हैं।
पठानकोट में अमरनाथ यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा:पहली बार लंगर भंडारों में लगेंगे CCTV, बाहरी राज्यों से बुलाई अतिरिक्त फोर्स
2