7 जुलाई को जन सुराज जॉइन कर रहे मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर को लेकर कह दी बड़ी बात

by Carbonmedia
()

Manish Kashyap is Joining Jan Suraj: यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल होने जा रहे हैं. बुधवार (02 जुलाई, 2025) को एक्स पर प्रशांत किशोर के साथ तस्वीर पोस्ट कर खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि सात जुलाई को वे जन सुराज में शामिल होने जा रहे हैं. अपने पोस्ट में प्रशांत किशोर को लेकर बड़ी बात भी कही है.
मनीष कश्यप ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा है, “जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे. और इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर जी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”
पोस्ट में आगे लिखते हैं, “करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर जी के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है. अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं. इस ऐतिहासिक दिन पर आप सभी शुभचिंतकों को बिहार के सबसे बड़े सभागार- बापू सभागार में सादर आमंत्रित करता हूं. आइए, मिलकर जन सुराज के साथ नया बिहार बनाएं.”

जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी… pic.twitter.com/6Q3ME5pRbz
— Manish Kasyap Son Of Bihar (@ManishKasyapsob) July 2, 2025

यह भी पढ़ें- बिहार के इस थानेदार ने पूछा- किस जाति के हो… जवाब सुनते ही कूट दिया, थूक भी चटवाया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment