Rajasthan Murder News: आए दिन देश में हत्या के मामले बढ़ रहें हैं. रोजाना किसी न किसी राज्य से हत्या के नए मामले सुनने और देखने को मिल रहे हैं. एक ऐसा ही हत्या का मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से सामने आया है, जहां पर मंगलवार (1 जुलाई) को दिनदहाड़े एक महिला को बीच रास्ते में तलवार से काटकर उसकी हत्या कर दी जाती है.
बीच चौराहे में महिला की तलवार से हत्या
बांसवाड़ा में अचानक हुई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. महिला की बीच चौराहे पर हत्या कर दी गई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. देखें वीडियो.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला बस का इंतजार कर रही है. इसी दौरान कार से एक शख्स आता है. कार जैसे ही रुकती है महिला को कुछ होने का अंदेशा हो जाता है. महिला कार सवार उस शख्स को कुछ इशारा करती है. महिला कार सवार को देखकर काफी घबरा जाती है. कार में बैठा शख्स तलवार हाथ में लेकर उतरता है, जिसे देखकर महिला तेजी से भागने लगती है. उसके बावजूद भी शख्स महिला पर हमला कर देता है. इस दौरान आस-पास के मौजूद लोग भागने लगते हैं. महिला पर हमला करने के बाद अरोपी कार लेकर तेज स्पीड से भाग जाता है.
इसके बाद वहां मौजूद लोग महिला को पास के अस्पताल लेकर जाते हैं, लेकिन महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को कार लावारिस हालत में मिली, लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी अभी भी फरार है.
यह भी पढ़ें –
जयपुर में हैरतअंगेज मामला, महिलाओं की कब्र से चोरी हो रहे कफन, मचा हड़कंप