फाजिल्का के अबोहर में एक घर में चोरी हुई। जैन नगरी गली नंबर 3 के तीसरे चौक पर स्थित एक घर में चोर ने कैश चुरा लिए। घटना बीती रात अढ़ाई बजे की है। चरणजीत और जोगिंदर सिंह के परिवार के सभी सदस्य छत पर कूलर के पास सो रहे थे। इस दौरान लवदीप कौर को नीचे से कुछ आवाज सुनाई दी। उनके बेटे कमल ने नीचे जाकर देखा तो एक युवक टॉर्च की रोशनी में कमरों की तलाशी ले रहा था। कमल ने चोर को पकड़ने की कोशिश की। इस पर चोर ने उस पर ग्राइंडर से हमला कर दिया और भाग निकला। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। जांच में पता चला कि अलग-अलग कमरों से कैश गायब था। परिवार का कहना है कि उनकी गली में एक फिमेल डॉग रहती है, जो रात में अक्सर भौंकती है। लेकिन इस बार वह सुबह तक नहीं उठी। उन्हें शक है कि चोर ने पहले कुत्ती को कोई नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर खाली प्लॉट के रास्ते घर में घुसा। घटना की सूचना सिटी वन पुलिस को दे दी गई है। चरणजीत और जोगिंदर सिंह मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि उनका बेटा कमल ऑटो चलाता है।
अबोहर में घर से चोरी:परिवार बोला- छत पर सो रहे थे, चोर कैश और सामान लेकर भागा
2