करनाल पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा:डिनर पार्टी के सवाल पर बोले गंगवा- मुझे नहीं बुलाया गया, मीडिया से चला पता

by Carbonmedia
()

हरियाणा के लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणवीर गंगवा ने हाल ही में 12 विधायकों की डिनर पार्टी को लेकर उठे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें इस पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्हें इसमें आमंत्रित किया गया था। गंगवा ने यह भी कहा कि इस डिनर को शक्ति प्रदर्शन नहीं माना जा सकता, यह संभवतः किसी निजी कार्यक्रम का हिस्सा हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इंद्री हल्के की सड़कों, बिजली बिलों में वृद्धि, कांग्रेस संगठन की स्थिति और इनेलो के आंदोलनों पर भी तीखी टिप्पणी की। बतादें कि आज मंत्री करनाल के PWD रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को भिवानी में होने वाले दक्ष प्रजापति जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि राजकीय स्तर पर महापुरुषों की जयंतियां मनाई जा रही हैं यह खुशी की बात है। डिनर पार्टी को लेकर बोले- न बुलाया गया, न जानकारी है
रणबीर गंगवा ने बताया कि 12 विधायकों की जिस डिनर पार्टी की चर्चा हो रही है, उसे उन्होंने भी केवल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ही देखा है। उन्होंने कहा कि मैं खुद वहां नहीं था, मुझे बुलाया भी नहीं गया और न ही मुझे इसकी कोई जानकारी है। इसे शक्ति प्रदर्शन कहना गलत है, हो सकता है कि किसी का निजी कार्यक्रम हो और साथी विधायक उसमें डिनर के लिए इकट्ठे हुए हों। इसमें कोई विशेष बात नहीं है। मन की बात कार्यक्रम में अंबाला के पिछड़ने पर बोले- संगठन मजबूत हो रहा है
‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत अंबाला में सहभागिता की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए गंगवा ने कहा कि लोगों में धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन लगातार मजबूत हो रहा है, अंबाला में भी भविष्य में इसका ग्राफ और बेहतर होगा। इंद्री की खराब सड़कों पर बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
इंद्री हल्के की जर्जर सड़कों को लेकर पूछे गए सवाल पर रणबीर गंगवा ने जानकारी दी कि जून महीने में कई सड़कों पर पैच वर्क कराया गया है। उन्होंने कहा कि हम सड़कों की पूरी जांच करवाएंगे। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है और कोई अधिकारी या ठेकेदार दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली बिलों पर कांग्रेस और इनेलो के विरोध को बताया बेबुनियाद
बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस और इनेलो के विरोध प्रदर्शन पर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस आज जिस मुद्दे पर विरोध कर रही है, उसके शासनकाल में बिजली बिल ज्यादा भारी थे। उन्होंने कहा कि हमने बीते 11 वर्षों में केवल एक बार बिजली के रेट बढ़ाए हैं और वह भी किसानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। छोटे उपभोक्ताओं के लिए भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हमने संभवतः न्यूनतम वृद्धि ही की है। कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है। कांग्रेस संगठन पर साधा निशाना- हरियाणा में कांग्रेस नहीं, गुट हैं
हरियाणा में कांग्रेस के संगठन निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस संगठन बनाने की कोशिश तो लंबे समय से कर रही है, शायद अब बन जाए, लेकिन असलियत यह है कि हरियाणा में कांग्रेस नाम की पार्टी है ही नहीं। वहां सिर्फ गुटबाजी है – कोई हुड्डा का गुट है, कोई सैलजा का और कोई सूरजेवाला का। एक गुट का नेता बनता है तो दूसरा उसकी टांग खींचने लगता है। यही वजह है कि कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है। इनेलो के लगातार प्रदर्शनों पर कसा तंज
इनेलो द्वारा लगातार किए जा रहे आंदोलनों और विरोध प्रदर्शनों पर रणबीर गंगवा ने कहा कि अगर वे प्रदर्शन नहीं करेंगे तो अखबारों की सुर्खियों में कैसे आएंगे? यह केवल मीडिया में बने रहने की कोशिश है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment