Bihar News: बिहार के गया में लंगूराही पहाड़ी वाटरफॉल में अचानक पानी बढ़ने से वहां मस्ती कर रही लड़कियां फंस गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकला बाहर
गया में स्थित लंगूराही पहाड़ी वाटरफॉल में अचानक से जल का स्तर बढ़ गया, जिससे वहां मौजूद लोग फंस गए. पानी बढ़ने की वजह से कई लोग बह गए, लेकिन शुक्र तो इस बात का है कि वह सभी एक-दूसरे की मदद से बाहर निकाल लिए गए. देखें वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
दरअसल मौज मस्ती कर रहीं लड़कियों में से एक लड़की पानी से बचने के लिए झरने के पार चली गई. वहीं दूसरी तरफ एक लड़की पानी के बीच फंस गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि वह एक चट्टान से टकरा गई और उसे चोट लग गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना में किसी की भी जान नहीं गई है.
छुट्टियां मनाने गई थी लड़कियां
आपको बता दें कि लड़कियां छुट्टी मनाने के लिए वाटरफॉल गईं थी. तभी अचानक से पहाड़ी इलाके से पानी आने लगा. बढ़ता पानी देखकर वहां मौजूद सैलानियों में डर का माहौल छा गया. वहीं पानी के बहाव में छह लड़कियां फंस गई, लेकिन वहां मौजूद सैलानियों ने लड़कियों को बाहर निकाल लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक ने चार लड़कियों को बचाया है. वहीं एक लड़की पत्थर के सहारे बाहर निकल गई. एक लड़की काफी देर तक पानी में फंसी रही, बाद में लड़की की निकाला गया.
ये भी पढ़ें-
पटना में आज BJP की बड़ी बैठक, राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि, किन मुद्दों पर होगी चर्चा? जानें