Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में ढाबा चेकिंग और नोटिस के मुद्दे को लेकर जिले में सियासत और विवाद गरमाता जा रहा है. बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे मामले में बड़ा बयान दिया है.
इस बयान में उन्होंने कई बातों को स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है. उन्होंने साफ कहा कि हिंदू नाम की आड़ में मुस्लिमों द्वारा होटल और ढाबे चलाने की साजिश को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें मुस्लिम समुदायों के लोगों द्वारा चलाए जा रहे होटलों को देवी-देवताओं के नाम से चलाए जाने पर अपत्ति लगाई है.
मुस्लिम समुदाए के लोग खोल रहे हैं होटलयशवीर महाराज ने आरोप लगाया कि कुछ जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोग देवी-देवताओं के नाम से ढाबे और होटल खोल रहे हैं, जिससे आम हिंदू समाज को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पुलिस द्वारा 6 हिंदू युवाओं को नोटिस भेजे गए हैं, लेकिन इन झूठे मुकदमों और डराने-धमकाने की कार्रवाई से आंदोलन रुकने वाला नहीं है.
इस आंदोलन को और तेजी से जारी रखा जाएगा और जहां भी इस तरह के होटल चल रहे होंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा.उन्होंने ढाबा पर पैंट उतारने और मारपीट के जो आरोप लगे हैं, उसे पूरी तरह फर्जी करार दिया.
जारी रहेगा अभियानयशवीर महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि थूक-मूत्र जेहादियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा. उनका दावा है कि हिंदू समाज के नाम और पहचान का इस्तेमाल कर मुस्लिमों द्वारा होटल और व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाना, सीधे तौर पर धोखा और आस्था के साथ खिलवाड़ है.
यशवीर महाराज ने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन कितनी भी नोटिस भेजे या कार्रवाई करे, लेकिन यह आंदोलन रुकेगा नहीं. उन्होंने हिंदू समाज से भी जागरूक रहने की अपील की है. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन की चुप्पी बनी हुई है, लेकिन जिले में माहौल तनावपूर्ण होता दिख रहा है.
मुजफ्फरनगर ढाबा चेकिंग मामले में मिले नोटिस पर यशवीर महाराज का बड़ा बयान, बोले- नहीं रुकेगा आंदोलन
2