Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के नागपुर स्टेशन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक RPF जवान की सर्तकता की वजह से एक युवती की जान बाल-बाल बच गई. इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
यह कोई पहली घटना नहीं है, ऐसी ही तमाम घटनाएं आए दिन सामने आती हैं, जिसमें लोग ट्रेन पर चढ़ने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. इस वायरल वीडियों में देखा गया है कि प्लेटफार्म से गुजर रही ट्रेन में चढ़ते समय युवती का पैर फिसल गया और वह गिर गई. युवती का पैर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच चला गया था.
इस घटना के दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान ने तेजी से दौड़कर युवती को पकड़कर बाहर निकाला और युवती को खींचकर उसकी जान बचाई. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें हैरान करने वाला वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
बता दें कि अगर थोड़ी भी देर होती तो युवती की जान भी जा सकती थी. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई और घटना का फुटेज भी सामने आया है. युवती ने जान बचाने वाले RPF जवान को धन्यवाद दिया और कहा कि अगर समय रहते उसकी मदद नहीं की जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी. फिलहाल बताया जा रहा है कि युवती को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें –
मुंबई में पिता ने 5 साल की बच्ची को सिगरेट से जलाया, नींद न आने पर बुरी तरह से पीटा, केस दर्ज