फतेहगढ़ साहिब में बुधवार तड़के चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। वारदात सुबह 3 से 4 बजे के बीच अलग-अलग स्थानों पर हुईं। चोरों ने बाजवा डेयरी, इन्वर्टर की दुकान, केमिस्ट शॉप और किराना स्टोर से नकदी व सामान चुराया। सरहिंद-सानीपुर रोड स्थित बाजवा डेयरी में पहली चोरी हुई। इसके बाद पास में ही इन्वर्टर की दुकान को निशाना बनाया गया। सरहिंद मंडी फ्लाईओवर के पास केमिस्ट की दुकान और आम खास बाग के पास गगन किराना स्टोर में भी चोरी हुई। बाजवा डेयरी के मालिक मनजीत सिंह और इन्वर्टर शॉप के मालिक हरजीत सिंह ने बताया कि चार लोगों का गिरोह कार में आया था। सभी ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। चोरों ने शटर तोड़कर दुकानों में प्रवेश किया। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की तस्वीरें कैद हो गईं। फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि सभी वारदातों में एक ही गैंग का हाथ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
फतेहगढ़ साहिब में 4 दुकानों में चोरी, VIDEO:शटर तोड़कर अंदर घुसे, मुंह पर कपड़ा बांधा; सामान लेकर भागे
3