हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में तैनात एक्सईएन को विभाग से सस्पेंशन लेटर मिल गया है। उनको सस्पेंड कर पंचकूला से अटैच कर दिया गया है। इसका आधिकारिक पत्र भी जारी हो गया है।
बता दें कि, अंबाला के फीनिक्स क्लब में लोअर टीशर्ट पहनकर ही एक्सईएन हरीश कुमार पहुंच गए थे। इसके बाद वहां के स्टाफ ने उनको वहां से बाहर निकाल दिया। इस बात से गुस्साए एक्सईएन ने क्लब की लाइट काट दी थी। इसके बाद मंत्री अनिल विज ने उनको सस्पेंड कर दिया था। यहां जानें लेटर में क्या लिखा है सस्पेंशन लेटर में लिखा है कि हरीश कुमार गोयल, एक्सईएन/ओपी, डिवीजन, यूएचबीवीएनएल नारायणगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। उनका मुख्यालय मुख्य अभियंता/प्रशासन, यूएचबीवीएनएल, पंचकूला के कार्यालय में निर्धारित है। वे बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन अवधि के दौरान, हरीश कुमार गोयल, एक्सईएन को हरियाणा सिविल सेवाएं (सामान्य) नियम, 2016 के अध्याय-VII के नियम 83 के तहत स्वीकार्य जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। यह था पूरा मामला हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बिजली निगम के एक्सईएन (XEN) हरीश गोयल को सस्पेंड कर दिया था। एक्सईएन पर आरोप था कि वे सोमवार रात को फीनिक्स क्लब में लोअर-टीशर्ट और चप्पल पहनकर पहुंचे थे। जब क्लब के स्टाफ ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने क्लब का बिजली कनेक्शन कटवा दिया था। मंगलवार सुबह क्लब अध्यक्ष ने मंत्री अनिल विज से संपर्क किया। उन्होंने अधिकारी की तरफ की गई कार्रवाई की लिखित जानकारी दी। विज ने मामले की जानकारी जुटाने के बाद एक्सईएन को सस्पेंड करने के आदेश दिए। उधर, इस मामले में एक्सईएन हरीश गोयल ने कहा था कि उनका इस मामले में कोई रोल नहीं है, उन्हें फंसाया गया है। वह सभी जांच के लिए तैयार हैं। एक्सईएन बोले- लाइट काटने के मामले में उनका कोई रोल नहीं इस मामले में सस्पेंड हुए XEN हरीश गोयल ने कहा कि वह क्लब में पहुंचे थे, लेकिन स्टाफ की आपत्ति के बाद वह बाहर निकल आए। इसके बाद उन्होंने मैनेजर को लाइट का हाल पूछने के लिए कॉल किया था। उनका इस मामले में कोई भी रोल नहीं है। उनको जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। हरीश गोयल ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं। जो भी महकमा जांच करेगा, उसमें वह पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें सस्पेंशन लेटर आज प्राप्त हुआ है।
अंबाला में सस्पेंड एक्सईएन को मिला लेटर:विज ने दिया था आदेश, क्लब की बिजली काटने का था आरोप
2