सोनीपत केडीसी सुशील सारवान ने बरसात के मौसम को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले में जल भराव प्रबंधों की समीक्षा की। इसके बाद डीसी ने सिंचाई, राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय, जनस्वास्थ्य और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बीच इससे जुड़े सभी अधिकारियों की छुट्टी रद कर दी गई। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि जिले में सिंचाई विभाग की 102 ड्रेनों की सफाई पूरी कर ली गई है और बरसाती पानी की निकासी के लिए पर्याप्त पंप सेट उपलब्ध हैं। उन्होंने यमुना नदी के आसपास के गांवों में अलर्ट रहने की मुनादी करवाने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने अधिकारियों की मीटिंग में दिए ये निर्देश-
सोनीपत में बारिश में जलभराव से निपटने की तैयारी:अधिकारियों की छुट्टी रद्द; डीसी बोले- यमुना किनारे के गांवों में अलर्ट रहें
3