तेज बारिश से खिलचीपुर में थम गई रफ्तार, नदी उफान पर, कॉलोनियों में जलभराव के साथ बिजली गुल

by Carbonmedia
()

Rajgarh Heavy Rains: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में मंगलवार की रात करीब 1 बजे से शुरू हुई बारिश से कई रास्ते पर जलभराव हो गया. देखते ही देखते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लगातार हो रही बारिश ने हालात ऐसे बना दिए कि गाडगंगा नदी उफान पर आ गई और नदी पर बना छोटा पुल पूरी तरह से पानी में डूब गया.
केवल 6 घंटे में नगर की कई कॉलोनियों की सड़कें जलमग्न हो गईं. कई स्थानों पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. लोग घरों में कैद हो गए और जो बाहर थे उन्हें लौटने में घंटों परेशानी झेलनी पड़ी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जलभराव का वीडियो
सबसे पहले बुधवार सुबह महिला एवं बाल विकास कार्यालय, बालक और बालिका छात्रावास और बीएसएनएल ऑफिस जाने वाली सड़क पूरी तरह डूब चुकी थीं. जल भराव के कारण महिला एवं बाल विकास कार्यालय का परिसर तालाब जैसा नजर आया. स्थानीय लोगों ने पानी से भरे रास्तों और कॉलोनियों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया.
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ नगर परिषद हरकत में आई और सीएमओ अनिल जोशी खुद मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे. उन्होंने मौके पर खड़े रहकर जल निकासी के प्रयास शुरू करवाए और कुछ स्थानों से पानी निकलवाया गया.
इमली स्टैंड से शुभम गार्डन होते हुए पर बाबा कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर 3 फीट तक पानी भर गया था. इसी तरह, गायत्री कॉलोनी में PWD विभाग की सिटी पोर्शन रोड पर बनी नाली लोगों के लिए मुसीबत बन गई. 
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां तीन-तीन मंजिला पुराने गाडर फर्शी वाले मकान बने हैं और यही स्थिति ज्यादा समय तक रही तो घरों की नींव बैठ सकती है और जानमाल का नुकसान हो सकता है.
रातभर बिजली गुल
बारिश के साथ ही बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई. रात 1:30 बजे से ही कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जो बुधवार सुबह जाकर बहाल हुई. इससे लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी और मोबाइल, इनवर्टर चार्ज तक नहीं हो सके.
लोगों ने कहा- बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे
नगरवासियों ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि बारिश इसी तरह 24 घंटे और जारी रही तो खिलचीपुर में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. अभी तक जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Watch: नंगा कर युवक को बेरहमी से पीटा, जमीन पर लिटाकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो बनाकर किया वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment