UP News: कांवर यात्रा विवाद को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सपा नेताओं पर ‘नमाजवादी’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग धर्म भ्रष्ट करने और समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने सपा सांसद एसटी हसन के बयान को देश का अपमान बताया और कांग्रेस पर भी सिक्किम को लेकर की गई टिप्पणी के लिए निशाना साधा.
कांवर यात्रा के दौरान खान-पान और अन्य मुद्दों पर उठे विवाद पर केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि किसी की आस्था पर चोट पहुंचाने का हक किसी को नहीं है. सबके नाम स्पष्ट लिखे जाएं. जिसका जहां मन होगा वहां खाएगा. बहुत लोग धर्म भ्रष्ट करने का काम करते हैं. ये समाजवादी नहीं, नमाजवादी हैं.
उन्होंने सपा सांसद एसटी हसन के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कांवर यात्रा की तुलना पहलगाम से की थी. वर्मा ने कहा कि एसटी हसन ने कांवर यात्रा की तुलना पहलगाम से करके देश का अपमान किया है. यह देशभक्ति की बात नहीं है, कहीं उनके मन में कुछ और भाव तो नहीं हैं.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर सिक्किम को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने का काम करते हैं. कांग्रेस के एक नेता सिक्किम को दूसरे देश का हिस्सा बता रहे हैं. यही इनकी राजनीति है. वर्मा ने विपक्ष पर देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का आरोप लगाया.
विपक्ष पर देश को बांटने का आरोप
बी.एल. वर्मा ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा के लोग पहले जाति-जाति की बात करते थे, और अब सेना और धार्मिक मुद्दों पर विवादास्पद बयान दे रहे हैं.
दरअसल मुज़फ्फरनगर और वेस्ट यूपी के कई शहरों में कांवर यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर खान-पान और व्यवसायों के नामकरण को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. सपा और कांग्रेस के नेताओं के बयानों ने इस मुद्दे को और तूल दे दिया. बी.एल. वर्मा ने इस विवाद को धार्मिक आस्था पर हमला करार देते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
बीएल वर्मा का कांग्रेस-सपा पर हमला- कांवड़ यात्रा को लेकर भड़काऊ राजनीति का आरोप
3