पंजाब के लुधियाना में 12वीं कक्षा का छात्र स्कूल जाने का कहकर अचानक लापता हो गया। छात्र घर से स्कूल में फाइल जमा करवाने का कहकर गया था लेकिन आज 12 दिन से छात्र का कुछ पता नहीं चला। छात्र का नाम रुद्र प्रताप है। वह जगजीत नगर का रहने वाला है। 15 हजार रुपए घर से ले गया रुद्र प्रताप परिजनों के मुताबिक उनका बेटा सराभा नगर इलाके के अधीन एक मोहल्ले में लड़की रहती है उसके साथ वह भागा है। घर से रुद्र प्रताप 15 हजार रुपए लेकर गया है। जानकारी देते हुए रुद्र प्रताप के पिता राजू ने कहा कि वह भुजिया (नमकीन) सप्लाई करने का काम करता है। 20 जून को बेटा रुद्र प्रताप घर से स्कूल में फाइल जमा करवाने गया था। उसका बेटा पिछले 3 या 4 वर्ष से ब्लोसम स्कूल में पढ़ता है। पबजी गेम पर लड़की से हुआ रुद्र का संपर्क राजू ने कहा कि रुद्र अक्सर पबजी गेम एक लड़की के साथ खेलता था। कई बार उनकी बातचीत भी होती थी। रुद्र की मां ने उस लड़की को समझाया भी था कि वह उससे फोन पर इतनी बातें ना किया करे लेकिन उस लड़की ने कहा था कि रुद्र मेरे छोटे भाई जैसा है। अब थाना सराभा नगर की पुलिस ने उन्हें थाना में बुलाया था। जहां पता चला है कि सराभा नगर इलाके से वह लड़की भी लापता है। रुद्र और लड़की की लोकेशन घंटा घर मिली रुद्र और उस लड़की दोनों की लोकेशन पुलिस ने निकाली तो आखरी लोकेशन घंटा घर की आई है। रुद्र के मोहल्ले में भी कोई ज्यादा दोस्त नहीं है। अक्सर घर में भी उसका व्यवहार सही है। रुद्र ने वॉट्सऐप पर मैसेज लिखा-पापा मैं जा रहा हूं घर छोड़कर किसी लड़की के साथ। बेटे ने जो मैसेज लिखा है उसके स्क्रीन शाट पुलिस को दे दिए है। रुद्र प्रताप को रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड सभी जगह देख लिया है लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला। प्रशासन से मांग है कि उनके बेटे को जल्द ढूंढा जाए।
लुधियाना में 12वीं का छात्र लापता:पिता बोला-लड़की के साथ भागा,पबजी गेम पर हुआ संपर्क,15 हजार भी घर से ले गया
2