हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। फिरोजपुर झिरका के गांव बसई मेव की अरावली पहाड़ी में हुए अवैध खनन के बाद जहां सुप्रीम के आदेश पर कार्रवाई एसीबी गुरुग्राम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, वहीं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए फिरोजपुर झिरका के गांव बसई मेव में एक अस्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। यह निर्णय क्षेत्र में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। जब तक इस क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी की स्वीकृति सरकार से प्राप्त नहीं होती, तब तक यह अस्थायी व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू रहेगी। चोरी इंचार्ज के साथ अन्य पुलिस कर्मचारी तैनात उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि बसई मेव में स्थापित इस अस्थायी चौकी की जिम्मेदारी एसआई जगदीश को सौंपी गई है। चौकी प्रभारी के साथ जो अन्य पुलिस कर्मचारी चौकी में नियुक्त किए गए हैं, उनमें एएसआई संजय वर्मा, ईएसआई राजकुमार, ईएसएम सतीश कुमार, सिपाही राहुल, दीपक कुमार, अमित, गजेंद्र व राकेश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन नूंह का यह कदम पर्यावरण संरक्षण, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता तथा न्यायालय के आदेशों के अनुपालना की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रशासनिक निगरानी व समन्वय बनाना डीसी ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वे इस क्षेत्र में होने वाली संभावित अवैध खनन गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे तथा खनन व वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन गतिविधियों के संबंध में जरूरी इनपुट प्राप्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही वे इस अस्थाई पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को नियमित रूप से जानकारी देने व चौकी का समुचित संचालन सुनिश्चित करने के जिम्मेदार होंगे। सदर फिरोजपुर-झिरका के एसएचओ दिन व रात के समय में चौकी पर तैनात स्टाफ की ड्यूटी का नियमित निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक रात्रि को एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा भी ड्यूटी का तैनात पुलिस स्टाफ का निरीक्षण किया जाएगा ताकि प्रभावी कार्य निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।
नूंह में अवैध खनन पर प्रशासन सख्त:गांव बसई मेव में अस्थायी पुलिस चौकी स्थापति, खनन गतिविधि रोकने के लिए फैंसला
2