पठानकोट के सुजानपुर में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने किसान सभा का आयोजन किया। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता भानू प्रताप के आवास पर आयोजित इस सभा में हजारों किसान और जमींदार शामिल हुए। AAP के पंजाब उपाध्यक्ष स्वर्ण सलारिया, जिला अध्यक्ष अमन संधू, वरिष्ठ नेता साहिब सिंह साबा और मुन्ना कटारूचक समेत कई नेता मौजूद रहे। किसानों ने खेती, सिंचाई और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याएं रखीं। नेताओं ने इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का वादा किया। लैंड पूलिंग स्कीम पर चर्चा सभा में पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग स्कीम पर विस्तृत चर्चा हुई। नेताओं ने बताया कि इस योजना में जमीन मालिकों को उचित मुआवजा और विकास परियोजनाओं में हिस्सेदारी मिलेगी। स्वर्ण सलारिया ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। नीति का लाभ उठाने की अपील लैंड पूलिंग नीति से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नए अवसर मिलेंगे। भानू प्रताप ने किसानों से इस नीति का लाभ उठाने की अपील की। किसानों ने AAP के इस प्रयास की सराहना की। यह सभा पार्टी के किसान-केंद्रित दृष्टिकोण को मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है।
पठानकोट में लैंड पूलिंग नीति के लिए बैठक:किसानों की समस्याएं सुनीं, आप नेता बोले-मुआवजा और विकास परियोजनाओं में हिस्सेदारी मिलेगी
2