हरियाणा में करनाल के कोहंड गांव के पास नेशनल हाइवे पर मंगलवार शाम सड़क हादसे में दो स्कूली छात्रों की जान चली गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर घरौंडा से कोहंड लौट रहे थे। स्कूल की वर्दी लेकर लौटते समय उनकी बाइक आहुजा पेट्रोल पंप के सामने पीछे चल रही एक कार से टकरा गई। टक्कर लगते ही बाइक का संतुलन बिगड़ा और सभी युवक हाइवे पर जा गिरे। इतने में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक और कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर करनाल मोर्चरी हाउस में रखवाया गया। बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। रोहित और प्रियांशु की मौके पर मौत, दोनों सरकारी स्कूल के छात्र
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों छात्रों की पहचान रोहित और प्रियांशु के रूप में हुई है। दोनों कोहंड गांव के रहने वाले थे और गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। रोहित 12वीं में और प्रियांशु 10वीं कक्षा का छात्र था। 1 जुलाई को गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले थे। उसी दिन शाम को वे अपने दो अन्य साथियों के साथ घरौंडा से स्कूल की वर्दी लेने बाइक से गए थे। वापसी में यह हादसा हो गया। बिहार से आकर करनाल में बसा है परिवार, सैनिक कॉलोनी में रहते हैं
रोहित के पिता अखिलेश ने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन अब परिवार सहित कोहंड गांव की सैनिक कॉलोनी में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोहित तीन भाइयों में मंझला था। जब हादसे की सूचना मिली, तो परिवार पूरी तरह टूट गया। उन्होंने बताया कि एक घायल लड़के ने बताया कि बाइक किसी वाहन से टकराई थी और बैलेंस बिगड़ते ही सभी गिर गए थे। पुलिस कर रही जांच, परिजनों की शिकायत पर होगी कार्रवाई
घरौंडा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि बाइक का संतुलन बिगड़ने से चारों युवक हाइवे पर गिर पड़े, उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घायलों का इलाज जारी है।
करनाल नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा:दो छात्रों की मौत, दो घायल, स्कूल की वर्दी लेकर लौट रहे थे घर
2