Bijnor News: आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और नगीना से लोकसभा सासंद चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमका भरा कॉल आया है. जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. इस कॉल की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद इसकी जाच शुरु कर दी गई है.
ये कॉल चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के हेल्पलाइन नंबर आया है जिसमें उन्हें उड़ाने की समयसीमा भी बताई गई है. इस कॉल के बारे में नगीना थाने की पुलिस को सूचित किया गया है और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
अज्ञात लोगों ने दी जान से मारने की धमकीसांसद को जान से मारने की धमकी भरे कॉल में आरोपियों ने दस में दिन में मारने के लिए कहा है. इस मामले को संज्ञान में आने के बाद बिजनौर पुलिस सक्रिय रूप से आरोपियों को पकड़ने के लिए हर पहलु की जांच में जुट गई है.
बता दें सासंद के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और मामले की एफआईआर पुलिस को नगीना थाने में पहुंचकर दे दी है और पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ कर गिरफ्तार किया है.
एफआईआर में क्या लिखा है?सांसद की तरफ से दी गई नकल तहरीर नगीना बिजनौर थाना प्रभारी निरीक्षक को लिखी गई है. इस एफआईआर में लिखा है कि आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के चीफ व नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद को पार्टी की हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर 29 जून 2025 को 9667186267 पर मोबाइल नंबर 7524989974 से दस दिन के अन्दर मारने की धमकी दी गई है. उपरोक्त नंबर की प्रोफाइल पर जय भवानी जय राजपूत लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसी स्थिति में माननीय सांसद जी की जान को खतरा बना हुआ है.
थाना अध्यक्ष से निवेदन करते हुए लिखा है कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की कृपा करें. ये एफआईआर परवेज पाशी पुत्र अनीसउल हसन मोहल्ला लाल सराय हिन्दू इण्टर कलेज के सामने नगीना, जिला बिजनौर की तरफ से दी गई है उनके साथ नपेन्द वि०स०अध्यक्ष बढापुर, जान सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष नगीना नगर प्रभारी, अहमद हसन, अरविन्द कुमार, आफताब अली, नौशाद व मौ० जावेद युवा नगर अध्यक्ष भी शामिल हैं.
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की जान को खतरा, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
2