पलवल जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में एसपी वरुण सिंगला की अध्यक्षता में बैंक मैनेजरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम दर्शन भल्ला और जिले के सभी बैंकों के मैनेजर उपस्थित रहे। एसपी ने बैंक सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहने चाहिए। कैमरों का कम से कम 3 महीने का बैकअप रखा जाए। उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए कैमरे सभी कैमरे उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए। बैंक सुरक्षा के लिए कई अन्य निर्देश भी दिए गए। करेंसी चेस्ट पर 24 घंटे हथियारबंद गार्ड तैनात रहेगा। बैंक के शटर पर गुप्त ताले और सेंट्रल लॉक लगाना अनिवार्य होगा। सेंसर अलार्म को सही तरीके से कार्यरत रखना होगा। चेस्ट वैन को करना होगा नियम पालन नकदी की सुरक्षित आवाजाही के लिए चेस्ट वैन को सभी नियमों का पालन करना होगा। आपातकालीन प्रतिक्रिया सिस्टम को सुचारू रखना होगा। सभी अस्थाई कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का भी निर्देश किसी भी आपात स्थिति में बैंक कर्मचारी डायल 112 या जिला पुलिस कंट्रोल रूम (01275-298065) पर तुरंत सूचना दें। एसपी ने बैंक मैनेजरों के साथ एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का भी निर्देश दिया। पुलिस की गाड़ियां बैंक और आसपास के बाजार में नियमित पेट्रोलिंग करती रहेंगी।
पलवल में बैंक सुरक्षा को लेकर एसपी सख्त:मैनेजरों को दिए निर्देश, बोले- सीसीटीवी का 3 महीने का बैकअप रखें
1