Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है और बुधवार को जम्मू से यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना हुआ. कश्मीर के गेटवे काजीगुंड पहुंचते ही जम्मू कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता रविंद्र रैना ने फूलों से इन श्रद्धालुओं का स्वागत किया.
310 वाहनों में सवार 5,892 अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ. इन श्रद्धालुओं में से 2489 श्रद्धालु बालटाल और 3403 पहलगाम के रास्ते बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन करेंगे.
बाबा बर्फानी के इन भक्तों को जम्मू से सुबह करीब 5 बजे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के लिए रवाना किया. इस यात्रा को लेकर उत्साह इस कदर है कि जैसे ही यह यात्रा श्रीनगर के गेट वे काजीगुड पहुंची तो जम्मू कश्मीर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रविंद्र रैना ने इन श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्प वर्षा से किया. जैसे ही यात्रियों का यह काफिला काजीगुंड पहुंचा तो हाथों में कश्मीरी कांगड़ी लेकर रविंद्र रैना ने इन यात्रियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया.
इसके बाद पार्टी के कई नेताओं और पुलिस और प्रशासन के अफसर के साथ रविंद्र रैना जम्मू से कश्मीर पहुंचे इस काफिले का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. उन्होंने कुछ यात्रियों को गुलाब के फूल भी दिए. इसके बाद पूरा माहौल भक्ति में हो गया.
कश्मीर पहुंचते ही यात्रियों के चेहरे भी खिल गए क्योंकि इन श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ के पवित्र शिवलिंग के दर्शन होंगे. इस तरह का स्वागत देख यात्री गदगद हो गए और पूरा वातावरण बम बम भोले के जय घोष के साथ गूंज उठा.
इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू: 200 CCTV कैमरे, किले में तब्दील बेस कैंप, जानें क्या है तैयारी
कश्मीर में स्वागत से अमरनाथ यात्रियों में खुशी, बीजेपी नेता रविंद्र रैंना ने बरसाए फूल
3