कैथल में अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों मिलकर गांव अजीमगढ़ में केंद्र चला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव चाबा निवासी ईश्वर, भटिंडा पंजाब निवासी गौरव कुमार व समाना पंजाब निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। टीम ने की थी रेड बता दें कि कैथल स्वास्थ्य विभाग की ओर से डाॅक्टर नवराज सिंह डीएनओ कैथल की टीम द्वारा 1 जुलाई को गांव अजीमगढ़ में अवैध रूप से चलाए जा रहे एक नशा मुक्ति केंद्र पर रेड की गई। वहां पर अवैध रूप से बंदी बनाए गए 35 व्यक्तियों को रेस्क्यू करवाया गया। 42 नशीली गोलियां भी बरामद हुई नशा मुक्ति केंद्र से भारी मात्रा में अलग अलग प्रकार की दवाइयां भी बरामद हुई है। जांच के दौरान वहां पर प्रतिबंधित 42 नशीली गोलियां भी बरामद हुई है। सूचना उपरांत एएसआई राजेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर डीएनओ नवराज सिंह ने उक्त तीनों व्यक्तियों व दवाइयों को पुलिस टीम को सौंपा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से वे सभी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
कैथल में अवैध नशामुक्ति केंद्र चलाने वाले पकड़े:गांव अजीमगढ़ में की रेड, 35 व्यक्तियों को करवाया था रेस्क्यू, तीन युवक काबू किए
2