चरखी दादरी सीआईए टीम ने नशा तस्करों को नशीला पदार्थ उपलब्ध करवाने वाले राजस्थान के नशा सप्लायर को पकड़ा है। उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। आरोपी ने जिले के दो युवकों को 6 किलो 250 ग्राम गांजा मुहैया करवाया था। पुलिस द्वारा उक्त युवकों के पकड़े जाने के बाद नशा सप्लायर को पकड़ा है। 6.25 किलोग्राम गांजा पकड़ा था
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि गांव जेवली निवासी हरदीप व हुई निवासी धर्मबीर नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं और दोनों गाडी में सिंघानी की तरफ से नशीला पदार्थ लेकर गांव जेवली जाएंगे । पुलिस टीम भांडवा के समीप नाकाबंदी की । कुछ देर बाद गांव सिंघानी की तरफ से एक गाडी ईको वैन आती दिखाई दी । जिसको पुलिस टीम ने रुकवाकर नियमानुसार तलाशी ली । टीम को गाड़ी से प्लास्टिक कट्टा में 6 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया । राजस्थान का सप्लायर गिरफ्तार पूछताछ के दौरान आरोपी हरदीप ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह गांजा यशबीर निवासी सुरतपुरा थाना राजगढ़ (राजस्थान) से खरीदा है । पुलिस ने यशबीर के ठिकानों पर काफी बार रेड की लेकिन उसका कोई सुराग लगा ।
अब सीआईए स्टाफ टीम ने सप्लायर यशवीर को गिरफ्तार किया है और उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
दादरी में सीआईए टीम ने राजस्थान के नशा सप्लायर पकड़ा:6 किलो 250 ग्राम गांजा किया था बरामद, रिमांड पर लिया
3